/
EMPLOYMENT DEPARTMENT SERVICE EMPLOYMENT DEPARTMENT SERVICE

EMPLOYMENT DEPARTMENT SERVICE - PowerPoint Presentation

ava
ava . @ava
Follow
65 views
Uploaded On 2023-11-03

Share:

Link:

Embed:

Download Presentation from below link

Download Presentation The PPT/PDF document "EMPLOYMENT DEPARTMENT SERVICE" is the property of its rightful owner. Permission is granted to download and print the materials on this web site for personal, non-commercial use only, and to display it on your personal computer provided you do not modify the materials and that you retain all copyright notices contained in the materials. By downloading content from our website, you accept the terms of this agreement.


Presentation Transcript

1. EMPLOYMENT DEPARTMENT SERVICE रोजगार विभाग सेवा [E-Mitra New Portal]E-Mitra ServiceVersion 1.0

2. ईमित्र परियोजना के तहत ईमित्र पर रोजगार विभाग की सेवाए प्रारम्भ हो गई है जिसके माध्यम से ई मित्र कियोस्क रोजगार हेतु बेरोजगारो का रजिस्ट्रेशन व रोजगार विभाग की सेवाओ के लाभ हेतु आवेदन कर सकता है इस योजना का उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ को समय – समय पर रोजगार हेतु प्रशिक्षण देना तथा रोजगार मुहया करवाना हैभूमिका

3. EMPLOYMENT DEPARTMENT SERVICES Job Seeker Registration ( रोजगार- नौकरी साधक पंजीकरण )2. Unemployment Allowance (Akshat Yojana)( रोजगार – अक्षत योजना बरोजगारी भता )3. Employer Registration ( रोजगार नियोक्ता पंजीकरण)( रोजगार विभाग सेवाए )

4. सबसे पहले आपको आवेदक को Job Seeker Registration करना अनिवार्य है! Job Seeker Registration के बिना आवेदक Unemployment Allowance (Akshat Yojana)( रोजगार – अक्षत योजना बरोजगारी भता ) योजना का लाभ नहीं ले पायेगा |अक्षत योजना बरोजगारी से मिलने वाले लाभ :-अक्षत योजना बरोजगारी भता के अंतर्गत आवेदक को आर्थिक सहायता के लिए प्रति माह 500/- रुपये राशी प्रदान की जाती है सरकारी कार्यालय में रोजगार से संबंधित निकलने वाली भर्तिया की जानकारी समय समय पर प्राप्त होती है !EMPLOYMENT DEPARTMENT SERVICES में कार्य करने के लिए दिशा निर्देश

5. 1. Job Seeker Registration ( रोजगार- नौकरी साधक पंजीकरण )ई-मित्र कीओस्क धारक Job Seeker रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकता है !ई-मित्र कीओस्क अपनी यूजर आई डी से SSO पर लॉग इन करने के पश्चात् डैशबोर्ड के होम पेज पर न्यू ई-मित्र आइकॉन पर क्लिक करेंगे !Avail सर्विस पर क्लिक करने के बाद Advance search से Employment डिपार्टमेंट पर क्लिक कर Job Seeker की सर्विस को सेलेक्ट करने पर आपको Third Party के पोर्टल पर Redirect किया जायेगा !

6. Third party के पोर्टल पर Redirect होने के बाद Job Seeker का रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन होगा !रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवेदक की Require डिटेल्स भरेंगे !Designation/ Area/ NCO code: इसमें आवेदक की योग्यता व् उसकी रूचि अनुसार Drop Down List में से आवेदक के अनुसार आप्शन को सेलेक्ट करेंगे !उसके बाद आवेदक की फोटो को अपलोड करेंगे !इस तरह कीओस्क की सभी डिटेल्स को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करेंगे ! फॉर्म सबमिट होने के बाद आप आवेदक को फॉर्म का प्रिंट दे सकते है !अत: आवेदक का Job Seeker में पूर्ण रूप से रजिस्ट्रेशन होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा !

7. Job Seeker रजिस्ट्रेशन फॉर्म

8. आवेदक का रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होगा | जैसा की नीचे दर्शाया गया है |

9. 2 .Unemployment Allowance (Akshat Yojana) ( रोजगार – अक्षत योजना बरोजगारी भता )अक्षत योजना बरोजगारी भता के लिए आवश्क दस्तावेज़ 1. Job Seeker रजिस्ट्रेशन नम्बर 2. आधार नंबर के साथ आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट होना अनिवार्य है !3. मूलनिवास और जाती प्रमाण पत्र4. स्नातक की मार्कशीट 5. 10th मार्कशीट6. आवेदक के पास SBI का अकाउंट होना अनिवार्य है

10. रोजगार – अक्षत योजना बरोजगारी भता आवेदन हेतु प्रक्रिया

11. कीओस्क द्वारा पुनः अपने sso यूजर के अवेल सर्विस में एडवांस सर्च में से Akshat Yojana Allowance Service को सेलेक्ट करेंगे !उसके बाद Third Portal पर re-direct होने पर एक स्क्रीन ओपन होगी !जिसमे आवेदक का JOB SEEKER का रजिस्ट्रेशन नंबर को OTP से वेरीफाई करना होगा !Registration noOTP

12. 1. OTP सत्यापन होने के बाद बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म Open होगा !2. फॉर्म Open होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर भरने पर आवेदक की जानकारी स्वत: ही आ जाएगी ! 3. फॉर्म खुलने के बाद आवश्यक जानकारी व बैंक Detail भरे 4.सभी दस्तावेजो को E-SIGN द्वारा सत्यापित करना होगा व E-SIGN किये हुए दस्तावेजो को अपलोड करना होगा !5. फॉर्म भरने व दस्तावेजो को अपलोड करने के बाद फॉर्म को Submit किया जायेगा !

13. यहाँ आवेदक की व्यक्तिगत जानकारी स्वत: ही आयेगी |

14. आवेदक की मांगी गयी जानकारी व बैंक डिटेल्स दर्ज करे |

15. आधार से OTP जनरेट करे और OTP सत्यापित करे अपने दस्तावेज E-Sign करे और E-Sigh किये गए दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म को Submit करे |

16. 3. Employer Registration ( रोजगार नियोक्ता पंजीकरण )

17. आवेदक की डिटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट करे

18. आवेदक का Status जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक कर क्लिक करे |http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in

19. आवेदक का Registration no. Second कॉलम में DOB या MOBILE NO. से सर्च कर सकते है |

20. THANK YOU धन्यवाद